हाईकोर्ट का आदेश, केन्द्र के फैसले पर बड़ा तमाचा: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand

हाईकोर्ट का आदेश, केन्द्र के फैसले पर बड़ा तमाचा: हरीश रावत

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद देर शाम देहरादून में इंदिरा हृद्येश के निवास पर कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक में हरीश रावत के साथ ही कांग्रेस के विधायकों के साथ ही कांग्रेस सरकार को पूर्व में समर्थन दे रहे बसपा, यूकेडी और निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे। बैठक में कोर्ट के आदेशानुसार 31


हाईकोर्ट का आदेश, केन्द्र के फैसले पर बड़ा तमाचा: हरीश रावत

हाईकोर्ट का आदेश, केन्द्र के फैसले पर बड़ा तमाचा: हरीश रावतनैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद देर शाम देहरादून में इंदिरा हृद्येश के निवास पर कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक में हरीश रावत के साथ ही कांग्रेस के विधायकों के साथ ही कांग्रेस सरकार को पूर्व में समर्थन दे रहे बसपा, यूकेडी और निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे। बैठक में कोर्ट के आदेशानुसार 31 मार्च को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कोर्ट के आदेश पर उसके सभी अहम पहलुओं पर भी चर्चा हुई। (पढ़ें-हरीश रावत को कोर्ट से बड़ी राहत, 31 मार्च को साबित करना होगा बहुमत) बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि हम सभी ने कोर्ट के आदेश का बारिकी से अध्ययन किया है और अध्ययन के बाद सभी ने मिलकर जिसमें कांग्रेस के साथ ही बसपा, यूकेडी और निर्दलीय विधायक शामिल हैं ये स्टैंड लिया है कि हम 31 मार्च को सदन में पूरे विश्वास के साथ विश्वास मत हासिल करेंगे। (पढ़ें-हाईकोर्ट के फैसले को भाजपा और कांग्रेस दोनों देंगे चुनौती !) (पढ़ें-उत्तराखंड में गुंडागर्दी से गिराई BJP ने सरकार : केजरीवाल)

हरीश रावत ने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट का फैसला केन्द्र सरकार के राष्ट्रपति शासन के फैसले पर तमाचा है, अब कम से कम केन्द्र सरकार दूसरे राज्यों पर ऐसे फैसले नहीं थोप पाएगी। (पढ़ें- बागी विधायकों को वोटिंग के अधिकार पर हम कानूनी राय ले रहे हैं: अंबिका सोनी)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे