2019 लोस चुनाव | जानिए उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से किसका पलड़ा रहा है भारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

2019 लोस चुनाव | जानिए उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से किसका पलड़ा रहा है भारी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में हर कोई अपनी अपनी जीत का दावा कर रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दावा किया है कि बीजेपी राज्य की पांचों लोकसभा सीट जीतेगी। दावा कांग्रेस भी कर रही है कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश


2019 लोस चुनाव | जानिए उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से किसका पलड़ा रहा है भारी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में हर कोई अपनी अपनी जीत का दावा कर रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दावा किया है कि बीजेपी राज्य की पांचों लोकसभा सीट जीतेगी। दावा कांग्रेस भी कर रही है कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

राज्य गठन से लेकर अब तक के चुनाव नतीजे –

उत्तराखंड राज्य गठन से लेकर अब तक तीन बार 2004, 2009 और 2014 में आम चुनाव हो चुके हैं। तीनों चुनाव के नतीजों की अगर बात करें तो एक- एक बार राज्य के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल क्लीन स्वीप कर चुके हैं।

2004 के चुनाव नतीजे- राज्य गठन के बाद ये पहला आम चुनाव था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता छीन ली थी, ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद लोकसभा चुनाव में भी बड़ी जीत की थी लेकिन कांग्रेस को जनता ने निराश किया। बीजेपी ने पहाड़ की तीनों लोकसभा सीट- टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में जीत दर्ज की तो कांग्रेस सिर्फ नैनीताल लोकसभा सीट पर ही जीत हासिल कर सकी। वहीं एक सीट हरिद्वार में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। नीचे देखिए नतीजे-

2019 लोस चुनाव | जानिए उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से किसका पलड़ा रहा है भारी

2009 के चुनाव नतीजे- 2009 के आम चुनाव में राज्य में बीजेपी की सरकार थी लेकिन कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। कांग्रेस ने क्लीन स्वीप करते हुए प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की। नीचे देखिए नतीजे-

2019 लोस चुनाव | जानिए उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से किसका पलड़ा रहा है भारी

2014 के चुनाव नतीजे- 2014 में राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस को उम्मीद थी कि वो 2009 का प्रदर्शन फिर दोहराएगी लेकिन मोदी लहर में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी करते हुए क्लीन स्वीप कर दिया और प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की। नीचे देखिए नतीजे-

2019 लोस चुनाव | जानिए उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से किसका पलड़ा रहा है भारी

2019 में क्या होगा ? | अब 2019 में एक बार फिर से चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तराखंड में 11 अप्रेल को मतदान होगा। कांग्रेस को जहां राज्य औऱ केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच ले जाकर जीत की उम्मीद लगाए बैठी है तो वहीं बीजेपी को राज्य की त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामों की बदौलत जीत का पूरा भरोसा है। राज्य गठन के बाद से ही हुए तीनों आम चुनाव के नतीजों के हिसाब से अगर देखा जाए तो राज्य में इस बार भी मुख्य मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच ही होता दिख रहा है लेकिन  जीत किसके हिस्से आएगी इसका फैसला तो जनता को ही करना है। हमारी आपसे सिर्फ इतनी अपील है कि 11 अप्रेल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व का हिस्स जरुर बनें और प्रदेश औऱ देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल जरुर करें।

लोकसभा चुनाव 2019 | अजय भट्ट ने बताया कौन होंगे उत्तराखंड में भाजपा के उम्मीदवार

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

उत्तराखंड | बीजेपी विधायक ने की हरीश रावत की तारीफ, पत्नी के लिए मांगा टिकट

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे