बस हादसे में घायल बच्चे का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बस हादसे में घायल बच्चे का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक बस के खाई में गिरने से 48 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 45 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों की अस्पताल में मौत हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दर्दनाक हादसे


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  देवभूमी उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक बस के खाई में गिरने से 48 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 45 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों की अस्पताल में मौत हुई।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताने के साथ ही दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की राशि अभिलम्भ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलो को देखने रामनगर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सीएम ने  रामनगर अस्पताल में भर्ती धूमाकोट बस हादसे में घायल अंकित पुत्र अशोक कुमार के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। अस्पताल प्रशासन को अंकित के उचित उपचार के निर्देश दिए।

शिक्षिका प्रकरण | नरम पड़े मुख्यमंत्री रावत, शिक्षा मंत्री को दिए ये निर्देश

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

वीडियो में देखें पौड़ी बस हादसे का खौफनाक मंजर

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे