अब विजय बहुगुणा ने की राज्यपाल को हटाने की मांग

  1. Home
  2. Country

अब विजय बहुगुणा ने की राज्यपाल को हटाने की मांग

स्टिंग को लेकर निशाने पर आए मुख्यमंत्री रावत पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के बागी विधायक विजय बहुगुणा ने भी जमकर निशाना साधा है। दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार को तुरंत बर्खास्त कर


अब विजय बहुगुणा ने की राज्यपाल को हटाने की मांग

अब विजय बहुगुणा ने की राज्यपाल को हटाने की मांगस्टिंग को लेकर निशाने पर आए मुख्यमंत्री रावत पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के बागी विधायक विजय बहुगुणा ने भी जमकर निशाना साधा है। दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। बहुगुणा ने संवाददातओं से कहा, मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने का आग्रह करता हूं और उसके बाद ताजा चुनाव कराया जाना चाहिए। (पढ़ें-बड़ी खबर|बागी विधायकों ने किया हरीश रावत का स्टिंग) (पढ़ें-CM रावत ने स्टिंग को बताया फर्जी, बागियों पर साधा निशाना)

राज्यपाल को हटाने की मांग

उन्होंने राज्यपाल के.के. पॉल पर भी संवैधानिक शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की। बहुगुणा ने कहा कि राज्यपाल ने संवैधानिक शक्ति का दुरुपयोग किया है। उन्होंने अल्पमत सरकार को बहुमत सिद्ध करने के लिए दस दिनों का समय दिया है। हम राज्यपाल को हटाने की मांग करते हैं। (पढ़ें-BJP ने की रावत सरकार को बर्खास्त करने की मांग)

सीबीआई जांच की दी चुनौती

उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती भी दी। बहुगुणा ने कहा कि रावत पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं देते हैं? अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो सीबीआई जांच का आदेश दे दिया होता। (पढ़ें-संकट में भी ‘मिस्टर कूल’ नजर आए CM रावत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे