जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे बच्चे के लिए ऐसे वरदान बना WhatsApp

  1. Home
  2. Country

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे बच्चे के लिए ऐसे वरदान बना WhatsApp

नासिक (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नासिक के अस्तपाल में ब्लड कैंसर से जूझ रहे बच्चे को सोशल मिडिया से बहुत बड़ी मदद मिली है। परिवारवालों की वॉट्सऐप पर रक्तदान की अपील के बाद इस बच्चे के इलाज के लिए शिरडी के 111 लोगों ने रक्तदान किया। दरअसल ब्लड कैंसर से जूझते 14 साल के ध्रुव का


नासिक (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नासिक के अस्तपाल में ब्लड कैंसर से जूझ रहे बच्चे को सोशल मिडिया से बहुत बड़ी मदद मिली है। परिवारवालों की वॉट्सऐप पर रक्तदान की अपील के बाद इस बच्चे के इलाज के लिए शिरडी के 111 लोगों ने रक्तदान किया।

दरअसल ब्लड कैंसर से जूझते 14 साल के ध्रुव का नासिक के नामको कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसे हर दिन 10 से 12 यूनिट खून चढ़ाया जाता है। ध्रुव का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है। ब्लड बैंक के पास इस ग्रुप के खून की कमी थी।

नासिक की समता ब्लड बैंक कई दिनो से ध्रुव को ए पॉजिटिव ब्लड मुहैया करा रही थी लेकिन इस खून की ब्लड बैंक में कमी थी। इस बात से परेशान ध्रुव के पिता ने सोशल मिडिया पर रक्त दान की अपील करने वाला मैसेज डाला। वॉट्सऐप के जरिये संदेश एक से दूसरे तक पहुंचा। शिरडी में ये मैसेज वायरल हुआ, जब ये मैसेज शिरडी में साईनाथ नाम के युवक के पास पहुंचा तो उन्होंने अपने दोस्तो को भी रक्तदान के लिये प्रेरित किया, इस प्रकार 111 लोगों ने शिरड़ी में रक्तदान किया।

ध्रुव के पिता चेतन लोढे का कहना है कि अभी भी मेरे बेटे के ईलाज के लिए हमे और रक्त की जरुरत रहेगी तो मैं मदद की अपील करता हूं। दो दिन से ध्रुव की हालात पहले से बेहतर है।

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, आपको होगा ये नुकसान

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Whataapp पर बैंक से आ सकता है मैसज, नजरअंंदाज किया तो होगी मुश्किल

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे