कोरोना का कहर | सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला

  1. Home
  2. Country

कोरोना का कहर | सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला

कोरोना का कहर | सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक आज, हो सकता है बड़ा फैसला

पीएम मोदी कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।


ये भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़े दिए सारे रिकार्ड, 24 घंटे में सामने आए सवा लाख से ज्यादा मामले

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। पीएम मोदी कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

इसके अलावा पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे। हाल ही में शुक्रवार को कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा के साथ हुई बैठक में, 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बढ़ते दैनिक मामले और रोजाना हो रही मौतों के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को गंभीर चिंता वाले राज्य के रूप में वर्गीकृत किया गया।

आपको बता दें कि देश में कोरोना बेकाबू हो रहा है। बुधवार को देश में कोरोना वायरस के सवा लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य सरकारों द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 126315 नए केस सामने आए हैं जबकि 684 लोगों की मौत हुई है।

आपको बता दें कि चार दिनों में ये तीसरी बार है कि देश में एक दिन में आने वाले केस का आंकड़ा एक लाख के पार गया है। इससे पहले मंगलवार को 1.15 लाख केस आए थे, यानी दो दिन में ही 2.40 लाख के करीब केस आ गए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे में करीब 60 हज़ार मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में भी साढ़े पांच हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में कुल 59907, दिल्ली में 5,506, उत्तर प्रदेश में 6,023, कर्नाटक में 6,976  मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड की बात करें तो बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1109 नए मरीज सामने आए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे