दुबई के शेख के पास है 46 फीट लंबी हमर, देखने में किसी महल से नहीं है कम, जानिए खासियत

  1. Home
  2. International

दुबई के शेख के पास है 46 फीट लंबी हमर, देखने में किसी महल से नहीं है कम, जानिए खासियत

Hummer

आपको बता दें कि एक नॉर्मल हमर कार 184.5 इंच लंबी,  77 इंच ऊंची और 86.5 इंच चौड़ी होती है लेकिन दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास इससे तीन गुनी बड़ी हमर कार है।


 

दुबई (उत्तराखंड पोस्ट) कारों के शौकिन तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

काम की बात | प्लेन में सफर के लिए ये सीट बिल्कुल मत चुनें! पायलट ने बताया क्यों ?

दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास दुनिया की सबसे बड़ी हमर कार है। खास बात ये है कि ये हमर कार, नॉर्मल हमर कार से तीन गुना बड़ी है। आपको बता दें कि एक नॉर्मल हमर कार 184.5 इंच लंबी,  77 इंच ऊंची और 86.5 इंच चौड़ी होती है लेकिन दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास इससे तीन गुनी बड़ी हमर कार है।

शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान को रेनबो शेख ऑफ दुबई के रूप में भी जाना जाता है। दुबई के शेख को अपने शानदार कार कलेक्शन के लिए जाना जाता है। दुबई के शेख की हमर कार में एक लिविंग रूम, एक टॉयलेट भी है और इसका स्टीयरिंग केबिन दूसरी मंजिल पर है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के निजी कार कलेक्शन में कुल 3000 गाड़ियां हैं। अमीराती शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास इंद्रधनुष के सभी रंगों की मर्सिडीज एस-क्लास की पूरी फ्लीट है।

ये तो रही कार कलेक्शन की बात, अगर दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान की कुल संपत्ति की अगर बात करें तो दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान की कुल संपत्त 20 बिलियन डॉलर से भी अधिक है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे