काम की बात | प्लेन में सफर के लिए ये सीट बिल्कुल मत चुनें! पायलट ने बताया क्यों ?

  1. Home
  2. Kaam ki Baat

काम की बात | प्लेन में सफर के लिए ये सीट बिल्कुल मत चुनें! पायलट ने बताया क्यों ?

FLIGHT

लोग प्लेन में टिकट बुक करते वक्त सीट के बारे में ज्यादा नहीं सोचते लेकिन ये अहम है। हाल ही में एक अमेरिकन पायलट ने सीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकन एयरलाइन पायलट पैट्रिक स्मिथ ने सीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज के वक्त में लोग समय बचाने के लिए प्लेन से ही सफर ज्यादा करते हैं। हवाई सफर से जहां वक्त बचता है, वहीं सफर आरामदायक भी होता है लेकिन अगर आपने सीट का सही चुनाव नहीं किया तो सफर में आपको परेशान भी होना पड़ सकता है।

लोग प्लेन में टिकट बुक करते वक्त सीट के बारे में ज्यादा नहीं सोचते लेकिन ये अहम है। हाल ही में एक अमेरिकन पायलट ने सीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकन एयरलाइन पायलट पैट्रिक स्मिथ ने सीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

लंबे सफर के दौरान सीटों को चुनना महत्वपूर्ण हो जाता है ऐसे में पायलट ने बताया कि प्लेन टिकट बुक करते समय पीछे की सीटों से बचना चाहिए। एयरलाइन कर्मचारी अक्सर विमान के आगे या फिर केबिन के पास सीटें लेने के लिए कहते हैं।

ये भी पढ़ें- कैसे और क्यों जलपरी बन गई इंग्लैंड की टीचर? दिलचस्प है मॉस ग्रीन की कहानी

पायलट ने कहा कि प्लेन के अंतिम छोर पर टर्बुलेंस सबसे ज्यादा देखा जाता है, जिससे आपको सफर में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अमेरिकन पायलट ने कहा कि लेग रूम के लिए आगे की सीटें अच्छी रहती हैं, इन सीटों में लेग रुम अच्छा होता है और टर्बुलेंस देखने को नहीं मिलता।

अमेरिकन एयरलाइन पायलट पैट्रिक स्मिथ ने अपने अनुभव के आधार पर इस जानकारी को साझा किया है, ऐसे में आगे से प्लेन में टिकट बुक करते वक्त इन बातों का ध्यान जरुर रखें ताकि आपका सफर आरामदायक रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे