नोटों के बैग लेकर विधायकों को खोज रही है भाजपा : हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

नोटों के बैग लेकर विधायकों को खोज रही है भाजपा : हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। रावत ने उत्तराखंड के राजनीतिक हालात के लिए पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दोषी ठहराते हुए कहा कि सब कुछ पीएम और शाह के ईशारे पर ही हुआ है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा नेता उत्तराखंड


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। रावत ने उत्तराखंड के राजनीतिक हालात के लिए पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दोषी ठहराते हुए कहा कि सब कुछ पीएम और शाह के ईशारे पर ही हुआ है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा नेता उत्तराखंड में नोटों से भरे रूपए लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं विधायक चाहिए, विधायक चाहिए। रावत ने कहा कि भाजपा हर हाल में उत्तराखंड की सत्ता हथियाना चाहती है इसलिए ही ना सिर्फ कांग्रेस सरकार को साजिश के तहत बर्खास्त किया गया बल्कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। (पढ़ें-BJP ना करे उत्तराखंड में सरकार बनाने की गलती : कांग्रेस)  (पढ़ें-BJP उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए तैयार : कोश्यारी) (पढ़ें-हरीश रावत सरकार के दौरान नियुक्त 300 दर्जाधारियों की छुट्टी) (पढ़ें-केन्द्र बताए बागियों के घर पर क्योें तैनात है CISF : हरीश रावत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे