यहां के लोगों ने कर दिखाया कमाल, गाय के गोबर से बनाई फैसनेबल ड्रेस, जानें कैसे

  1. Home
  2. Country

यहां के लोगों ने कर दिखाया कमाल, गाय के गोबर से बनाई फैसनेबल ड्रेस, जानें कैसे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो ) गाय के गोबर के ऐसे फायदे हैं जो आपने कभी सुनें ही नही होगें। गोबर गैस से आप सभी लोग वाकिफ ही होंगे मगर नीदरलैंड ने गोबर से एक ऐसी चीज बनाने का दावा किया है जो कि असंभव सा प्रतीत होता है। ये भी पढ़ें- यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो ) गाय के गोबर के ऐसे फायदे हैं जो आपने कभी सुनें ही नही होगें। गोबर गैस से आप सभी लोग वाकिफ ही होंगे मगर नीदरलैंड ने गोबर से एक ऐसी चीज बनाने का दावा किया है जो कि असंभव सा प्रतीत होता है। ये भी पढ़ें- यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ?

दरअसल नीदरलैंड के उद्दमियों ने गाय के गोबर से सेल्युलोज अलग करके ड्रेस बनाने का तरीका ढूंढ़ने का दावा किया है। इस नये प्रयोग के लिए 1.40 करोड़ का चिवाज वेंचर ऐंड एचएंडएम फाउंडेशन ग्लोबल अवॉर्ड भी दिया गया है। एसाइदी फिलहाल 15 किसानों के साथ प्रॉजेक्ट पर काम कर रही हैं। वे इसी साल औद्योगिक स्तर पर मैन्योर रिफाइनरी यूनिट एसाइदी फिलहाल 15 किसानों के साथ प्रॉजेक्ट पर काम कर रही हैं।  सरकारी नौकरी | 28,000 शिक्षकों की होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

वे इसी साल औद्योगिक स्तर पर मैन्योर रिफाइनरी यूनिट शुरू करने जा रही हैं। हम गोबर को वेस्ट मटीरियल समझते हैं लेकिन फैब्रिक बनाने में शुरुआती स्तर पर जो तेल इस्तेमाल होता है, वह भी बहुत अच्छा नहीं होता। हमें गोबर के सेल्युलोज में छिपी सुंदरता के बारे में सभी को बताना होगा। देखिए LIVE वीडियोउफनाए नाले में कैसे बह गई दो कारें और ऑटो

representative image

एसाइदी ने बताया कि सेल्युलोज बनाने की प्रक्रिया कैमिकल और मकैनिकल हैं। हमें जो गोबर और गोमूत्र मिलता है, उसमें 80% पानी होता है। गीले और सूखे हिस्से को अलग किया जाता है। गीले हिस्से के सॉल्वेंट से सेल्युलोज बनाने के लिए फर्मेंटेशन होता है। इसमें ज्यादातर हिस्सा घास का होता है, जो गाय खाती है। सामान्य कपड़ा उद्योग से यह प्रक्रिया कहीं बेहतर है। सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा | वो सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं

काम की बात | मात्र 15 दिनों में ऐसे कम कर सकते है 5 किलो वजन !

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

MOMO चैलेंज से सावधान, ले रहा है लोगों की जान !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे