राज्यपाल से मिले हरीश रावत, 34 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी

  1. Home
  2. Uttarakhand

राज्यपाल से मिले हरीश रावत, 34 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बावजूद हरीश रावत को उम्मीद है कि राज्यपाल उनको विधानसभा में बहुमत साबित करने का एक मौका देंगे। सोमवार दोपहर इसी उम्मीद में हरीश रावत ने 34 समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को 34 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी। राज्यपाल से मिलने के लिए नामित


उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बावजूद हरीश रावत को उम्मीद है कि राज्यपाल उनको विधानसभा में बहुमत साबित करने का एक मौका देंगे। सोमवार दोपहर इसी उम्मीद में हरीश रावत ने 34 समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को 34 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी। राज्यपाल से मिलने के लिए नामित विधायक आर.वी गार्डनर समेत 32 विधायक पहुंचे थे. लिस्ट में 34 विधायकों के हस्ताक्षर थे। (पढ़ें-राज्यपाल ने संभाली उत्तराखंड की कमान,कहा- ईमानदारी से काम करें अधिकारी) (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू)

राज्यपाल से मिलने के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए हरीश रावत ने कहा कि हम राज्यपाल को 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाला दो ज्ञापन सौंपने गए थे, हमने राज्यपाल को बताया कि जो सरकार हटाई गई है उसके पास पूर्ण बहुमत है। (पढ़ें-उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कोर्ट जाएंगे: हरीश रावत)

हरीश रावत ने कहा है कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या के बाद भी उनके पास बहुमत है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में हमने अपने बहुमत के अलावा विनियोग बिल को विधि के मुताबिक सदन में पास किए जाने की बात कही है। (पढ़ें-चहेतों पर सरकारी खजाना लुटा रहे थे हरीश रावत: हरक सिंह रावत) रावत ने कहा कि कुछ लोग यह कुत्सित प्रयास कर रहें है कि राष्ट्रपति शासन लगाकर बहुमत को अल्पमत साबित किया जाय। इसलिए हमने आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

रावत ने कहा कि उन्होंने सदन में बिल पर बहस के दिन मौजूद सभी विधायकों के दस्तखत किए हुए कागजात की कॉपी भी राज्यपाल को सौंपी है। इससे पहले रविवार को उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था। जिसके बाद रविवरा रात भी हरीश रावत पांच विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे थे और राज्यपाल से उन्हें सोमवार को सदन में बहुमत साबित करने का मौका देने का अनुरोध किया था। (पढ़ें-रावत ने किया पूर्ण बहुमत का दावा, राज्यपाल से मांगा साबित करने का मौका)

हमारे पास 34 विधायक

इस दौरान पूर्व संसदीय कार्य मंत्री इंदिरा हृदयेश ने कहा की कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं, जिनमें से एक बसपा के विधायक भी हैं। कांग्रेस विधायक नव प्रभात ने कहा कि 18 मार्च को विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित हो गया था। भाजपा सरकार द्वारा दबाव बनाने के बाद उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया गया।  (पढ़ें-#Uttarakhand | कोश्यारी ने राज्यपाल की भूमिका पर उठाए सवाल)

ये विधायक पहुंचे राजभवन

हरीश रावत के साथ, यशपाल आर्य, इं‌दिरा हृदयेश, प्रीतम सिंह, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार, हीरा सिंह, विजयपाल सजवान, राजेंद्र भंडारी, अनुसूया प्रसाद, सुरेंद्र सिंह नेगी, सुंदर लाल, सरिता आर्या, गोविंद सिंह कुंजवाल, ममता राकेश, विक्रम नेगी, ललित फर्सवाण, हिमेश खर्कवाल, मदन बिष्ट, मनोज तिवारी, गणेश गोदियाल, जीत राम, मयंक मेहरा, नव प्रभात, नारायण राम आर्या, फुरकान अहमद, मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रीतम सिंह पंवार, दिनेश धनै, हरीदास, भीम लाल आर्य, सरबत करीम, हरीश चंद्र दुर्गापाल राजभवन पहुंचे थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे