सुनसान रात में अगर आपको भी डराते हैं बुरे सपने, तो बचने को अपनाए ये तरीके

  1. Home
  2. Dehradun

सुनसान रात में अगर आपको भी डराते हैं बुरे सपने, तो बचने को अपनाए ये तरीके

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अक्सर मीठी सी नींद में कई बार बूरे सपने खलल डाल देते है और आपको बूरी तरह डरा देते है। बता दें कि बूरे सपने का प्रभाव हमारे मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। जब हम सोते हैं तो हमारा शरीर तरोजाता होता है लेकिन इस दौरान हमारा दिमाग


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अक्सर मीठी सी नींद में कई बार बूरे सपने खलल डाल देते है और आपको बूरी तरह डरा देते है। बता दें कि बूरे सपने का  प्रभाव हमारे मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। जब हम सोते हैं तो हमारा शरीर तरोजाता होता है लेकिन इस दौरान हमारा दिमाग सक्रिय रहता है। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 22 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, ऐसे कराएं सत्यापन

माना जाता है कि पूरे में दिन में दिमाग के पास जो सूचनाएं इकट्ठी होती हैं उन्हें सोते वक्त वह अलग अलग कर संचित करता है। बुरे सपने आने के कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि बुरे सपनों के पीछे कुछ बीमारियां हों। बुरे सपनों के कुछ कारणों में से तो दवाइयां व नशीले पदार्थ हो सकते हैं तो दिमाग में मौजूद रसायन को प्रभावित करते हैं। ये भी पढ़ें- अकाउंटेंट की 80 पोस्ट पर 8,000 ने दी परीक्षा, सभी हो गए फेल

बूरे सपने के प्रभाव से बचने के उपाय-

  • कई बीमारियों का कारण तनाव होता है। इससे हम चिंताग्रस्त हो जाते हैं जो कि सेहत के लिए नुकसान देह होता है। तनाव दूर करने के लिए चिकित्सक की सलाह लें, योगा करें और कुछ ऐसे काम करें जो आपको शांत और तनावमुक्त रहने में मदद करे।
  • लगातार नींद खराब होने के कारण भी बुरे सपने आ सकते हैं इसलिए आप अपने सोने के रूटीन को ठीक करें। अपने बेडरूम का वातावरण ऐसा बनाएं कि अच्छी नींद आ सके। जब जाग रहे होते हैं तो अच्छी बातों के बारे में सोचें।ये भी पढ़ें-  जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरूरी काम, इन चार दिन बंद रहेंगे बैंक
  • रात में सोने से पहले गैजेट्स का इस्तेमाल न करें क्योंकि गैजेट्स की नीली लाइट नींद को प्रभावित करती है। खासकर मोबाइल का इस्तेमाल नुकसान देह है।
  • अपने सपनों के बारे में किसी से बात करें। जो व्यक्ति आप के लिए भरोसेमंद हो और आपकी समस्या को समझे उससे अपने सपने के बारे में बात करें। ये भी पढ़ें- यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ?

34 रुपये में पेट्रोल और 37 रुपये में डीजल का निर्यात कर रहा भारत !

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

जानिए कैसे नोटबंदी के कारण SBI के 18,135 ATM हो गए बेकार

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे