केरल बाढ़ | UAE राजदूत का बड़ा बयान- नही किया 700 की मदद का ऐलान

  1. Home
  2. Uttarakhand

केरल बाढ़ | UAE राजदूत का बड़ा बयान- नही किया 700 की मदद का ऐलान

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) UAE की मदद की पेशकश ठुकराने के मामले पर केंद्र और केरल सरकार के बीच विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि UAE के राजदूत ने एक इंटरव्यू में एक बयान देते हुए कहा कि UAE की तरफ से अभी तक अधिकारिक तौर पर ऐसा कोई ऐलान नहीं किया


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) UAE की मदद की पेशकश ठुकराने के मामले पर केंद्र और केरल सरकार के बीच विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि UAE के राजदूत ने एक इंटरव्यू में एक बयान देते हुए कहा कि UAE की तरफ से अभी तक अधिकारिक तौर पर ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, जिसमें मदद की रकम का भी जिक्र हो। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 22 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, ऐसे कराएं सत्यापन

राजदूत अहमद अलबन्ना ने कहा कि केरल बाढ़ के बाद चल रहे रिलीफ ऑपरेशन का आकलन किया जा रहा है, ऐसे में बताई जा रही राशि को ‘फाइनल’ नहीं कहा जा सकता है। राजदूत अहमद ने कहा कि केरल राहत कार्य के लिए फंड अलॉटमेंट करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि केरल की स्थिति का आकलन करने के लिए कमिटी का गठन किया है, जो अभी अपना काम कर रही है। देखिए वीडियो- कार चलाते हुए कर रहे थे Facebook LIVE, खाई में गिरी कार

राजदूत ने कहा, ‘हम भारत में आर्थिक मदद के नियमों को जानते-समझते हैं इसलिए सरकार द्वारा बनाई गई कमिटी भारत सरकार के अधिकारियों के साथ इस मामले में कोऑर्डिनेट कर रही है। इसके अलावा त्वरित मदद के लिए वह कमिटी स्थानीय अधिकारियों के साथ भी बातचीत कर रही है।’ कमिटी मदद के लिए यूएई और भारत के कई और समूहों से भी बात कर रही है। देखिए वीडियो- उत्तराखंड में बादल फटने के बाद आया भयानक सैलाब

सुनसान रात में अगर आपको भी डराते हैं बुरे सपने, तो बचने को अपनाए ये तरीके

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

जानिए कैसे नोटबंदी के कारण SBI के 18,135 ATM हो गए बेकार

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे