विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को भेजा मानहानि का नोटिस

  1. Home
  2. Country

विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को भेजा मानहानि का नोटिस

पूर्व मुख्यमंत्री व बागी कांग्रेस विधायक विजय बहुगुणा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मानहानि का नोटिस भेजा है। विजय बहुगुणा का कहना है कि हरीश रावत उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है। (पढ़ें-विजय बहुगणा शर्मिंदा नहीं हैं, लेकिन हम शर्मिंदा हैं : हरीश रावत) बहुगुणा ने कहा


विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को भेजा मानहानि का नोटिस

विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को भेजा मानहानि का नोटिसपूर्व मुख्यमंत्री व बागी कांग्रेस विधायक विजय बहुगुणा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मानहानि का नोटिस भेजा है। विजय बहुगुणा का कहना है कि हरीश रावत उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है। (पढ़ें-विजय बहुगणा शर्मिंदा नहीं हैं, लेकिन हम शर्मिंदा हैं : हरीश रावत) बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत उनके खिलाफ पैसो के लेनदेन का झूठा आरोप लगा रहे हैं। बहुगुणा का कहना है कि हरीश रावत ने मुझपर यह झूठा आरोप लगाया है कि भाजपा ने मेरे खाते में 25 करोड़ रुपए जमा करवाए हैं और रावत कई मंचों से ऐसे झूठे बयान मेरे खिलाफ दे चुके हैं।

बहुगुणा ने हरीश रावत को नोटिस भेजकर तीन दिन में अपने बेबुनियाद आरोपों और बयानों पर माफी मांगने को कहा है। साथ ही तीन दिन में माफी ना मांगने पर हरीश रावत को मानहानि के मामले में कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है। गौरतलब है कि विजय बहुगुणा उत्तराखंड कांग्रेस के उन नौ बागी विधायकों में से हैं, जिन्होंने 18 मार्च को हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था। जिसके बाद उत्तराखंड में आए बड़े राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू करने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट में विचाराधीन है। (पढ़ें-गिरी गाज| विजय बहुगुणा का बेटा कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित) (पढ़े-उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन पर हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से मांगा जवाब)  (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे