जानिए कैसे नोटबंदी के कारण SBI के 18,135 ATM हो गए बेकार

  1. Home
  2. Country

जानिए कैसे नोटबंदी के कारण SBI के 18,135 ATM हो गए बेकार

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी को 21 महीने हो चुके है। मगर एक जानकारी मिली है जो आपको भी चौंका देगी। दरअसल, अभी भी SBI के 18,135 ATM अभी भी बेकार पड़े है क्योंकि अभी भी उन ATM को नए नोटों के अनुरूप नहीं ढाला जा सका है। ये भी


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी को 21 महीने हो चुके है। मगर एक जानकारी मिली है जो आपको भी चौंका देगी। दरअसल, अभी भी SBI के 18,135 ATM अभी भी बेकार पड़े है क्योंकि अभी भी उन ATM को नए नोटों के अनुरूप नहीं ढाला जा सका है। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 22 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, ऐसे कराएं सत्यापन

बता दें कि यह जानकारी SBI ने मध्य प्रदेश के एक शख्स की आरटीआई अर्जी के जवाब में दी है। शख्स ने SBI से से पूछा था कि बैंक के कितने एटीएम अब तक 2,000, 500 और 200 रुपये के नये नोटों के अनुरूप ढाले जा चुके हैं। ये भी पढ़ें- अकाउंटेंट की 80 पोस्ट पर 8,000 ने दी परीक्षा, सभी हो गए फेल

जानिए कैसे नोटबंदी के कारण SBI के 18,135 ATM हो गए बेकार

जवाब में SBI ने बताया कि अब तक बैंक के 59,521 एटीएम में से 41,386 नकदी निकासी मशीनों को रीकैलिब्रेट कर लिया गया है और इस काम पर 22।50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। SBI ने यह माना है कि उसके 18,135 एटीएम ग्राहकों को नये नोट देने लायक नहीं बन सके हैं। ये भी पढ़ें-  जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरूरी काम, इन चार दिन बंद रहेंगे बैंक

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे