अब बागियों की विधानसभा में सेंधमारी करने की तैयारी में कांग्रेस

  1. Home
  2. Dehradun

अब बागियों की विधानसभा में सेंधमारी करने की तैयारी में कांग्रेस

जिन बागियों ने कांग्रेस की लुटिया डुबोई अब कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। कांग्रेस ने अब इन बागियों के विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाकर इनकी पोल पट्टी खोलने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस ने तय किया है कि बागियों के विधानसभा क्षेत्र की जनता और वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं


अब बागियों की विधानसभा में सेंधमारी करने की तैयारी में कांग्रेस

अब बागियों की विधानसभा में सेंधमारी करने की तैयारी में कांग्रेसजिन बागियों ने कांग्रेस की लुटिया डुबोई अब कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। कांग्रेस ने अब इन बागियों के विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाकर इनकी पोल पट्टी खोलने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस ने तय किया है कि बागियों के विधानसभा क्षेत्र की जनता और वहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बागियों की जड़ें कमजोर की जाए। इसके लिए खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कमर कस ली है। दरअसल इस बहाने कांग्रेस की रणनीति आगामी विधानसभा चुनाव में बागियों की विधानसभा सीटों पर खुद को फिर से मजबूत करने की है ताकि बगावत से पहले अपनी ही रही ये सीटें कम से कम कंग्रेस के हाथ से ना निकल जाए। (पढ़ें- राहुल का PM पर हमला, कहा- मोदी जी ने पैसे देकर हमारी सरकार को तोड़ा)

असल में इनमें से करीब आधी सीटों पर हमेशा से कांग्रेस मजबूत मानी जा रही है, ऐसे में कांग्रेस की कोशिश इन सीटों पर बागियों के प्रभाव को खत्म करके यहां से कार्यकर्ताओं में फिर से जोश भरने की है। दरअसल इन सीटों के विधायकों की पार्टी से बगावत के बाद यहां के अधिकतर कांग्रेस कार्यकर्ता ना सिर्फ मायूस हैं बल्कि असमंजस में भी हैं। (पढ़ें-हरीश रावत के काफिले पर पथराव, दिखाए काले झंडे)

कांग्रेस के निशाने पर खास तौर पर बागियों का कथित तौर पर नेतृत्व कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और हरक सिंह रावत हैं। कांग्रेस ने तो बहुगुणा की विधानसभा सितारगंज के साथ ही उनके पैतृक गांव बुघाणी में भी दस अप्रैल से ‘उत्तराखंड बचाओ, लोक तंत्र बचाओ’ कार्यक्रम की शुरुआत करने की तैयारी कर ली है। (पढ़ें-भाजपा-कांग्रेस दोनों को है विधायकों के बागी होने का डर !)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के मुताबिक नौ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ता मायूस हैं। इस मायूसी को तोड़ने के लिए कांग्रेस इन कार्यकर्ताओं के बीच में जाएगी। साथ ही इन क्षेत्रों में लोगों को यह भी बताया जाएगा कि अपने फायदे के लिए किस तरह से इन बागी विधायकों ने क्षेत्र के लोगों को किस तरह से नुकसान पहुंचाया है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी कांग्रेस के निशाने पर हैं। दस अप्रैल से कांग्रेस विजय बहुगुणा के पैतृक गांव बुघाणी से मशाल यात्रा भी शुरू कर रही है। दस अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक के इस कार्यक्रम में कांग्रेस हर जिलें में धरना प्रदर्शन करेगी। (पढ़ें-BJP की तानाशाही का जवाब चुनाव में देगी जनता: इंदिरा)

किशोर के मुताबिक उत्तराखंड बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के इस कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित समाज के अन्य वर्गों को भी साथ लिया जाएगा। हर जगह से मशाल लेकर दून पहुंचा जाएगा। (पढ़ें-उत्तराखंड के खर्च के लिए कैबिनेट ने दी अध्यादेश को मंजूरी) (पढ़ें-अध्यादेश के जरिए उत्तराखण्ड को मिला 13, 642 करोड़ का बजट)

गौरतलब है कि 18 मार्च को विधानसभा में कागंरेस के नौ विधायकों ने सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर लिया था और भाजपा से हाथ मिला लिया था। जिसके बाद कई घटनाक्रमों के बीच राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था, फिलहाल ये मामला नैनीताल हाईकोर्ट में लंबित है। (पढ़ें-कथित स्टिंग मामले में हरीश रावत को नैनीताल हाईकोर्ट से राहत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे