होली है | उत्तराखंड में इसलिए बेरंग हुई नेताओं की होली ?

  1. Home
  2. Dehradun

होली है | उत्तराखंड में इसलिए बेरंग हुई नेताओं की होली ?

उत्तराखंड में मचे सियासी घमासान मचाकर मुख्यमंत्री हरीश रावत की होली में खलल पैदा करने वाले कांग्रेस के बागी विधायक और भाजपा के 27 विधायक राजस्थान में ही घर से दूर होली मनाएंगे। सूत्रों के अनुसार सरकार से बगावत करने वाले कांग्रेस के बागी विधायक राजस्थान में जयपुर के पास किसी फार्म हाउस में ठहरे


होली है | उत्तराखंड में इसलिए बेरंग हुई नेताओं की होली ?

होली है | उत्तराखंड में इसलिए बेरंग हुई नेताओं की होली ?उत्तराखंड में मचे सियासी घमासान मचाकर मुख्यमंत्री हरीश रावत की होली में खलल पैदा करने वाले कांग्रेस के बागी विधायक और भाजपा के 27 विधायक राजस्थान में ही घर से दूर होली मनाएंगे। सूत्रों के अनुसार सरकार से बगावत करने वाले कांग्रेस के बागी विधायक राजस्थान में जयपुर के पास किसी फार्म हाउस में ठहरे हुए हैं और होली पर भी वे वहीं पर रहेंगे। इस बीच ख़बर है कि भाजपा के 27 विधायक भी गुणगांव के लीला होटल से राजस्थान कूच कर गए हैं और होली पर भी वे अपने घर ना जाकर राजस्थान में ही होली मनाएंगे। (पढ़ें-“रावत सरकार को अस्थिर करने के पीछे अमित शाह और रामदेव का हाथ”)

दरअसल बागी विधायकों के साथ ही भाजपा विधायकों को होली में घर से दूर रखने के पीछे कांग्रेस के बागियों के नेता और भाजपा का डर है। डर ये कि 28 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत के प्लोर टेस्ट से पहले कहीं कोई बागी वापस हरीश रावत खेमे में ना लौट जाए और कहीं कोई भाजपा विधायक पार्टी से अलग जाकर हरीश रावत के साथ ना हो ले। इसलिए भाजपा ने विधायकों होली पर घर ना लौटने की सख्त हिदायत दी है और सभी को राजस्थान में जयपुर के पास किसी फार्म हाउस पर पहुंचाया गया है। (पढ़ें-बागियों को मुख्यमंत्री रावत ने दिया ये जवाब…) (पढ़ें-CM और विधायकों के फोन टेप करा रही है मोदी सरकार: कांग्रेस)

वहीं ऐसी ही कुछ स्थिति उत्तराकंड में हरीश रावत खेमे के विधायकों की भी है, खबर है कि हरीश रावत समर्थक कांग्रेस विधायकों को भी उत्तराखंड में रामनगर के पास किसी अज्ञाच स्थान पर ठहराया गया है। प्रदेश कांग्रेस के साथ ही मुख्यमंत्री रावत को भी डर है कि कहीं कोई और विधायक सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करके भाजपा के साथ ना चला जाए। (पढ़ें-बागियों पर बरसे किशोर, कहा- पार्टी के साथ जनता को भी दिया धोखा) (पढ़ें-उत्तराखंड में अरूणाचल प्रदेश वाली स्थिति ना बने: कांग्रेस)

कुल मिलाकर सत्ता के खेल में इस बार उत्तराखंड के विधायकों की होली अपनों से दूर घर से बाहर ही होगी। वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत की होली तो पहले ही कांग्रेस के बागी और उत्तराखंड भाजपा बेरंग कर ही चुके हैं। (पढ़ें-बर्खास्त हो रावत सरकार, हम साबित करेंगे बहुमत: BJP)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे